Bihar Board Inter 1st Division Pass Scholarship 2024

Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2024

Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2024

Table of Contents

 

Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2024 :- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बिहार सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है।

इस योजना के तहत सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे  छात्राओं को एक मुस्त 25000-/ पच्चीस हजार रुपये की छात्रवृति दी जाती है । इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विभाग ने समय सिमा निर्धारित की है । जिसके बारे में इस पोस्ट में अच्छी से जानकारी दी गई है तो चलिए जानते है bihar board inter 1st division pass scholarship 2024 online apply कैसे करें ।

Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2024

कौन कर सकते है Bihar Board Inter Scholarship 2024 ऑनलाइन आवेदन :- 

वैसे सफल छात्राए जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक  वार्षिक  परीक्षा में प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की हो साथ ही वे बिहार के निवासी हो । साथ ही वे सभी छात्राए अविवाहित हो । चलिए आगे देखते है की Bihar Board Inter 1st Division Scholarship योजना 2024 में  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किन किन दस्तावेज की आवश्कताए है

Bihar Board Inter Scholarship 2024 ऑनलाइन आवेदन के लिए महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स :- 

1. इंटर का एडमिट कार्ड

2.  इंटर पास अंक पत्र

3. आवेदक छात्रा का आधार कार्ड

4.  आवेदक छात्रा का  बैंक खाता पासबुक ( बैंक अकाउंट आधार सीडेड होनी चाहिए , यदि नहीं है तो बैंक जाकर आधार सीडेड करवा ले अन्यथा छात्रवृति की राशि खता में नहीं आएगी )

5. जाति प्रमाण पत्र

6.निवास प्रमाण पत्र

7.आय प्रमाण पत्र

8. ईमेल आईडी  एवं मोबाइल नंबर की भी आवश्यकताए है

ऊपर दी गयी डाक्यूमेंट्स में से कुछ अनिवार्य है तथा कुछ की आवश्यकताए वैकल्पिक है ।

Bihar Board Inter 1st Division Scholarship योजना  2024 :- एक नजर में

Article Type  मुख्यमंत्री बालिका इंटर प्रोत्साहन योजना 2024, मिलेगा ₹25000 की छात्रवृति ।
Post Type Government Scholarship yojana/ बिहार सरकार छात्रवृति योजना
Scheme Name मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना
Departments Education Department – Government of Bihar
Online Start date 15-04-2024 से
Online last date 15-05-2024 तक
Mode of application केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत की जाएगी
Scholarship amount 25000-/ पच्चीस हजार रूपये
Detailed Information of Bihar Board 12th 1st Division Scholarship योजना 2024 आर्टिकल को पूरी पढ़े या फिर medhashoft बिहार के ऑफिसियल website पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
Official website https://medhasoft.bih.nic.in/

Bihar Board Inter 1st division Pass Scholarship Online Apply 2024 कैसे करें

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन स्टूडेंट का लिस्ट में नाम चेक करना होगा । इसके लिए आपको सबसे पहले medhashoft के  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । जैसे ही आप होम पेज पर पहुंचते है तो इस तरह का होम पेज दिखाई देगा

Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2024

जैसे ही आप medhashoft के official  वेबसाइट पर पहुंचते है तब आपको menu bar में report button को click  करेंगे ।

जैसे ही आप रिपोर्ट पर click करते है तब आप अपना status chek  कर सकते है । इसके लिए report option में Check your name in The List को select  करेंगे जिसमे स्टूडेंट की रजिस्ट्रेशन नंबर (12th का ) और स्टूडेंट नाम ( 12th के मार्कशीट के अनुसार डालकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने नाम को जाँच लेंगे । यदि लिस्ट में नाम है तो ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पोर्टल के होम पेज पर दिए गए Students Click Here to Apply  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2024

Bihar Board Inter 1st division Pass Scholarship 2024  के लिए  registration कैसे करें

जैसे ही आप Students Click Here to Apply  पर क्लिक करते है तो इस तरह का एक पेज ओपन होगा 

Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2024

ऊपर दिए गए सभी निर्देश को पढ़ेंगे और अपनी सहमति देने के लिए agree  के तीनो ऑप्शन को सेलेक्ट कर सुमित बटन को क्लिक करेंगे । जैसे ही आप एग्री बटन को टिक कर सबमिट करते है तो एक नयी पेज registration के लिए  खुलकर सामने आ  जाएगी ।

Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2024

अब मांगे गए सभी जानकारी जैसे की इंटर की  रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन्म तिथि, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी  आदि डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेंगे ।

जैसे ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म को fill-up कर सबमिट करते है तो आपके द्वारा दी गयी जानकारी को विभाग अपने स्तर से जाँच कर Student  के Registered  Mobile  number  पर User name और Pasword  सेंड करेगा. जैसे ही आपको User name और Pasword प्राप्त हो जाता है आपको अब उस User name और Pasword से लॉगिन करना होगा और सभी डिटेल्स को भरना होगा .

Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2024

जब आप सभी डिटेल्स को भरकर फाइनल सबमिट कर देते है तो आपका फॉर्म पूर्णत सबमिट हो जाता है और शिक्षा बिभाग के पास चला जाता है जहां अंतिम स्वीकृति के बाद स्टूडेंट्स के अकाउंट नंबर पर एक मुश्त 25000 -/ की राशि भेज दी जाती है .

नॉट :- ध्यान रहे की स्टूडेंट का बैंक अकाउंट चालू अवस्था में होनी चाहिए और आधार नंबर से सीडेड होनी चाहिए। यदि आपका अकाउंट बंद है तो उसे चालू करवा ले और आधार से सीडिंग भी अनिवार्य रूप से करवा ले । अन्यथा की स्थिति में आपके अकाउंट पर राशि नहीं आएगी ।

Bihar Board Inter 1st division Pass Scholarship ( Some Important links )

Check Name in List

Click Here
For Online Registration Click Here
Application Status Click Here
For Online Apply Click Here
Official website Click Here
G.K/G.S Test Online FREE Click Here
Youtube Channel Click Here
Divyaacademy.com Click Here

तो दोस्तों कैसा लगा यह जानकारी यदि अच्छी लगी हो तो एक कमैंट्स जरूर करे साथ ही साथ अपने दोस्तों के साथ भी यह महत्वपपूर्ण जानकारी को साझा करे ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके । फिर एक नयी अपडेट के साथ मिलूंगा । धन्यवाद ।

BIHAR BOARD 10TH RESULT 2024 DIRECT LINK                   Click Here

BIHAR BOARD 12TH RESULT 2024 DIRECT LINK                    Click Here

BIHAR AAYUSHMAN CARD APPLY DIRECT LINK                      Click Here

 

 

 

 

 

Disclaimer : इस वेबसाइट में प्रकाशित जानकारी/ परीक्षा परिणाम / अंक केवल परीक्षार्थियों को तत्काल सूचना देने के लिए हैं, कानूनी दस्तावेज होने के लिए गठित नहीं हैं। जबकि इस वेबसाइट पर जानकारी को यथासंभव प्रामाणिक बनाने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं। हम किसी भी अनजाने में हुई त्रुटि के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, जो इस वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाले परीक्षा परिणाम / अंकों में किसी भी तरह की कमी, दोष या इस वेबसाइट पर जानकारी की अशुद्धि के कारण किसी को या किसी भी चीज के लिए प्रकाशित हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *